
जगदीशपुर (भोजपुर)।
जगदीशपुर के विधायक राम विशुन सिंह उर्फ लोहिया ने पिरो प्रखंड के अकरुआं पंचायत के राजापुर ग्राम में विधायक निधि से लगभग 10.99 लाख रुपये की लागत से बनाए गए आरसीसी नाले का उद्घाटन किया। इस नाले के निर्माण से राजापुर ग्राम के ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों द्वारा विधायक लोहिया की इस पहल की जमकर प्रशंसा की गई। राजापुर ग्राम में पहले से हीं आरडब्लूडी से सड़क, विधायक निधि से नाला, गली पीसीसी और चबुतरा बनाए जा चुके हैं, जिससे ग्रामीणों ने विधायक के प्रति आभार व्यक्त किया। विधायक राम विशुन सिंह लोहिया ने अपने 9 साल के कार्यकाल के दौरान विकास के कई कार्य को बताते हुए कहा कि बिना भेदभाव के हर जगह पर विकास करने का काम किया,जिसमें सड़क, नाला, सामुदायिक भवन, चबूतरा सहित अन्य विकास के कार्य शामिल हैं। जगदीशपुर और पीरो ब्लॉक के पंचायत में सड़क का निर्माण अभी भी जारी है, और जिन जगहों पर सड़क नहीं बनी है। वहां जल्द ही विधानसभा चुनाव से पहले कार्य शुरू हो जाएगा। विधायक लोहिया ने यह भी कहा कि वे काम करने वाले व्यक्ति हैं, न कि दूसरे के काम करने का श्रेय लेने वाले । उन्होंने बताया कि जगदीशपुर की जनता जानती है कि विधायक बिना जाति भेदभाव के सभी के साथ मिलकर काम करने वाले हैं।
रिपोर्ट: केमिकल अली
ब्यूरो रिपोर्ट: अनिल कुमार त्रिपाठी