आरा (भोजपुर)।
शहर के शुभ नारायण नगर मझौंवा स्थित “शांति-स्मृति” संभावना आवासीय उच्च विद्यालय के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर चल रहे 45 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के अंतर्गत जूनियर विंग (वर्ग 1-वर्ग 5 तक) के बच्चों के जलेबी रेस,स्पून रेस, फ्रॉग रेस और सैक रेस का समापन हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कर्नल राणा प्रताप विद्यालय के निदेशक डॉ. कुमार द्विजेंद्र एवं प्राचार्या डॉ. अर्चना सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया।

इस मौके पर कर्नल राणा प्रताप ने कहा कि खेल बच्चों के शारीरिक विकास के साथ मानसिक विकास में सहायक होता है इसलिए पढ़ाई के साथ खेलों का आयोजन हमेशा होना चाहिए।विद्यालय की प्राचार्या डॉ अर्चना सिंह ने इस मौके पर बच्चों के हौसले को बुलंद करते हुए उन्हें जीत के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि खेल की भावना जहाँ जीत के लिए एक उम्मीद की किरण जगाती है वही हार हमारी अधूरी तैयारी और मेहनत को दर्शाता है। यह खेल आपस में एक दूसरे के प्रति सम्मान करना भी सिखाती है।

इस मौके पर विद्यालय के निदेशक डॉ कुमार द्विजेन्द्र ने कहा कि शनिवार को सीनियर वर्ग के बच्चों की विद्यालय के खेलकूद की आंतरिक परीक्षा आयोजित की जाएगी।विद्यालय के आज आयोजन में कुंवर सिंह हाउस,रानी लक्ष्मीबाई हाउस,अब्दुल कलाम हाउस और सुभद्रा कुमारी चौहान हाउस के बच्चों ने भाग लिया जिसमें मेढ़क दौड़,बोरा दौड़,चम्मच दौड़, और जलेबी दौड़ का आयोजन किया गया. इन सभी दौड़ में प्रतिभागियों ने जहां अपनी मेहनत से विजेता बनने की अपनी ताकत झोंक दी वही दर्शक रूपी बच्चों और अतिथियों ने इस दृश्य का काफी लुत्फ उठाया।खेलों के इस अनोखे प्रदर्शन को देख सभी हँसते हुए लोटपोट हो गए।प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सभी प्रतिभागियों को इस मौके पर प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र और मेडल वितरित किया गया. प्रथम, द्वितीय और तृतीय आने वाले बच्चों को मुख्य समारोह के दौरान सम्मानित किया जाएगा।

रिपोर्ट: देवाशीष
ब्यूरो रिपोर्ट:अनिल कुमार त्रिपाठी