
पटना जिले के गौरीचक थाना क्षेत्र अंतर्गत जुझारपुर गांव में मकान निर्माण को लेकर हुए गोलीकांड मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। इस घटना में गंभीर रूप से घायल हुए विनोद सिंह के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद गांव में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे।
गौरीचक थाना पुलिस के अनुसार, जुझारपुर रविदास टोला निवासी कन्हैया राम (पिता–स्वर्गीय जीतू राम) को गिरफ्तार कर न्यायालय में विधिवत प्रस्तुत किया गया है। आरोपी घटना के बाद से फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी।
बताया जाता है कि पावर ग्रिड के समीप मकान निर्माण के दौरान दो पक्षों के बीच जमीन को लेकर विवाद हो गया। पहले कहासुनी हुई, फिर मामला हिंसक हो गया। इसी दौरान आरोपी ने गोली चला दी, जिससे विनोद सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। गोली चलने के बाद मौके पर काम कर रहे मजदूर और राजमिस्त्री दहशत में आकर भाग खड़े हुए।
पुलिस का कहना है कि आरोपी ने अवैध हथियार का इस्तेमाल करते हुए न केवल गोली चलाई, बल्कि स्थानीय लोगों के साथ मारपीट कर गांव में भय का माहौल भी उत्पन्न किया। फिलहाल मामले की आगे की जांच जारी है और अन्य आरोपियों की भूमिका की भी पड़ताल की जा रही है।
पुलिस प्रशासन ने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की है और भरोसा दिलाया है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अजीत कुमार की रिपोर्ट
