पटना।

ओएलएक्स पर मोबाइल खरीदने के बहाने दुकानदार को झांसा देकर मोबाइल लेकर फरार होने वाले गिरोह का एक शातिर सदस्य को राजीव नगर थाना पुलिस ने शाहपुर के मठीयापुर से गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से चोरी किया गया चार मोबाइल एक मोटरसाइकिल को जप्त किया गया है.

         राजीव नगर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि राजीव नगर थाना में दो लोगों ने अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई थी जिसमें बताया गया था कि एक शातिर युवक आकर ओएलएक्स पर मोबाइल खरीदने बेचने का झांसा देकर मोबाइल लेकर फरार हो जाता है.राजीव नगर थाना पुलिस दोनों कांड में तकनिकी अनुसंधान के दौरान  उसके बारे में जानकारी इकट्ठा किया और शाहपुर थाना अर्न्तगत चंदमारी गांव में छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अभियुक्त विकाश कुमार उम्र करीब 24 वर्ष, पिता-बाबुलाल बिन्द नालंदा के सारे थाना क्षेत्र का बातेंपुर करने वाला है जो शाहपुर मटियापुर में रवि चन्द्रवंशी के मकान में किरायेदार के रूप में रह रहा था.

चार स्क्रीन टच मोबाईल (कांड में चोरी/ठगी किया गया स्कीन टच मोबाईल सहीत) एवं धटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल रजि०नं०-BR01HR-3513 बरामद किया गया है.

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव