धमदाहा/पुर्णिया।


मंगलवर को धमदाहा अनुमंडलीय अस्पताल का राज्यस्तरीय स्वास्थ्य विभाग के टीम ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जेनरल ओपीडी दवाई वितरण कक्ष  आपातकालीन सेवा प्रस्रव कक्ष अस्पताल के अंदर बाहर साफ सफाई दवाई का रखरखाव साहित  बारिकियों से घंटों निरीक्षण किए। प्रसव कक्ष में अपस्थित जीएनएम स्वीटी कुमारी,जीएनएम पूजा कुमारी,से प्रसव संबंधित विशेष पुछताछ किया एवं प्रसव के दौरान होने वाली है त्रुटियों के बारे में जानकारी प्राप्त कर वार्ड में रोगियों एवं परिजनों से भी पूछताछ किया गया।

इस दौरान चिकित्सक फार्मासिस्ट से संबंधित पूछताछ की गई वितरण कक्ष में उपलब्ध दवाइयों की जानकारी ली गई। विशेष सूत्रों द्वारा बताया गया की पुर्णिया सदर अस्पताल को मेडिकल कॉलेज में सामायोजन के बाद जिला में सदर अस्पताल के में संचालित करने को लेकर अनुमंडलीय अस्पताल का राज्यस्तरीय स्वास्थ्य विभाग के टीम के द्वारा गोपनीय जांच किया गया। मौक पर प्रभारी उपाधीक्षक डॉक्टर मनोज कुमार ,डॉक्टर संध्या कुमारी,डाक्टर ऊषा वर्मा, डॉक्टर मौजित इकबाल डॉक्टर सुदीप कुमार, डॉक्टर दिनेश कुमार डॉक्टर मनीष मित्र प्रबंधक विकल कुमार मौजूद थे।

ब्यूरो रिपोर्ट संतोष कुमार