
आरा (भोजपुर)।
डी.पी.एस इंटरनेशनल स्कूल पुरानी पुलिस लाइन, मौलाबाग, आरा के निदेशक अंकुर आनंद वर्मा ने छठ व्रतियों के लिए नारियल, कलसूप, अगरबत्ती तथा फल का वितरण किया ।इस कार्यक्रम में भोजपुर जिला टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राहुल सरकार श्री डेकोर के पंकज कुमार तथा अन्य सदस्यों ने मिलकर महादेव रोड श्री डेकोरसमीप भोजपुर वीडियो को आमंत्रित किया आने वाले सभी छठ व्रतियों लिए प्रसाद का वितरण किया तथा उनसे आशीर्वाद लिया।इस तरह के कार्यक्रम डी.पी.एस इंटरनेशनल के निदेशक अंकुर आनंद वर्मा करते हैं और लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए तत्पर रहते है।उन्होंने कहा कि यह पवन न पर्व सभी लोगों ने मिलकर सहयोग किया आगे भी इस तरह का कार्यक्रम घाट पर किया जाएगा। भोजपुरवासियों को छठ की शुभकामना दी।
रिपोर्ट: देवाशीष
ब्यूरो रिपोर्ट: अनिल कुमार त्रिपाठी



