धमदाहा/पूर्णिया।

मंगलवार को धमदाहा अनुमंडलीय अस्पताल में रोगी कल्याण समिति का पुर्नगठन किया गया। पुर्नगठन बिहार सरकार स्वास्थ्य विभाग के कार्यपालक निदेशक 5754 दिनांक 31,1’2024 के निदेश पर किया गया। ज्ञात हो की 25 जुलाई 2024 को धमदाहा अनुमंडलीय अस्पताल में रोगी कल्याण समिति का गठन अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार के अध्यक्षता में किया गया था। जिसमें रोगी कल्याण समिति के अध्यक्ष अनुमंडल पदाधिकारी को बनाया गया था, जिसमें सचिव वरीय चिकित्सक को बनाया गया था। पूर्व सचिव के द्वारा प्रभार में कोई लिखित नहीं दिये जाने को लेकर सचिव ने अनुमंडल पदाधिकारी,सिविल सर्जन,जिला पदाधिकारी, प्रमंडलीय आयुक्त, स्वास्थ्य विभाग के सचिव को लिखित दिया गया था।

आवेदन के आलोक में स्वास्थ्य विभाग कार्यापालक निदेशक के ज्ञापांक 5754 दिनांक 31,1,24 के आलोक में शासकीय निकास का पुनर्गठन करने का निर्देश दिया गया मंगलवार को धमदाहा अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार, लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी कुमारी ज्योति के संयुक्त अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति का गठन किया गया। रोगी कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रभारी उपाधीक्षक डाक्टर मनोज, सचिव अस्पताल प्रबंधक को बनाया गया अन्य को सदस्य बनाया गया। वरीय चिकित्सक उपाध्यक्ष होंगे,वार्ड पार्षद ननकी देवी, सामाजिक कार्यकर्ता शरद चन्द्र झा उर्फ टुनटुन झा, अनिल ऋषिदेव, कृत विजय कुमार, सुनील कुमार, अंजली कुमारी, गंगो देवी, को रोगी कल्याण समिति का सदस्य बनाया गया।

ब्यूरो रिपोर्ट संतोष कुमार