फुलवारी शरीफ।

ईद-उल-फितर के पाक अवसर पर पूर्व मंत्री सह राष्ट्रीय महासचिव जदयू श्याम रजक फुलवारी शरीफ के चौराहा मस्जिद, संघी मस्जिद, खानकाह, इसोपुर, नया टोला, टमटम पड़ाव,हारूण नगर सेक्टर-1, हारूण नगर सेक्टर-2, तथा विभिन्न वार्डों एवं मोहल्लों भ्रमण कर लोगों को ईद की दिली मुबारकबाद दिए.

श्याम रजक ने कहा कि राजद के पूर्व विधायक अबू दुजाना जनता दल यूनाइटेड की नेता पूर्व राज्य महिला आयोग अध्यक्ष अंजुम आरा नगर परिषद सभापति फुलवारी शरीफ आफताब आलम सहित विभिन्न दलों के लोगों के घर जाकर ईद की मुबारकबाद दी. साथ ही आम जनता से गले मिले गांव गली घर घर जाकर मो० ललन भाई, मो० जाहीद भाई, मो० नईम अख्तर, वार्ड-22 पार्षद मो० मुन्ना भाई, वार्ड पार्षद मो० टींकू भाई, जदयू महानगर अध्यक्ष मो० मिनहाज भाई, मो० खुर्शीद आलम,मो० पप्पू चांद, मो० इलियाकत भाई, मो० अब्बास साहेब, मो० जावेद भाई, मो० असगर भाई सहित बड़ी संख्या मे लोगों को मुबारकबाद दी.

श्याम रजक ने कहा की ईद का त्यौहार खुशियां बांटने के साथ-साथ हमें प्रेम, सद्भाव, एकता और भाईचारे के वातावरण को सशक्त बनाने की प्रेरणा देता है.
सभी ने आपसी सौहार्द और भाईचारे के संदेश को आगे बढ़ाते हुए इस पाक पर्व को हर्षोल्लास एवं अमन-चैन के साथ मनाया.

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव